फोनपे पर UPI Lite कैसे चलाये 2023, UPI Lite Transaction Limit Per Day
नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ की फोनपे पर UPI Lite कैसे चलाये, अगर आप पहले से ही फोनपे चलाते हो तो इसमें UPI Lite का Feature मिलेगा तो इसमें बैलेंस ऐड करना पड़ता हैं, PhonePe UPI Lite में Minimum 1 रूपए एंड मैक्सिमम एक बार में 2 हजार रूपए तक ऐड कर सकते हैं, एंड एक दिन में आप मैक्सिमम 4 हजार रूपए तक ऐड कर सकते हो,
जब भी आप UPI Lite इस्तेमाल करके कोई भी पेमेंट करोगे तो मिनिमम 1 रूपए एंड एक बार में मैक्सिमम 500 रूपए तक का पेमेंट कर सकते हो, यह लिमिट पहले 200 रूपए थी इसको बढ़ाके 500 रूपए कर दिया गया हैं, अच्छी बात ये हैं की UPI Lite से पेमेंट करने पर UPI PIN डालना नहीं पड़ता मतलब बिना UPI PIN डाले ही ट्रांसक्शन कम्पलीट हो जाता हैं,
UPI Lite के फायदे
जब भी आप UPI Lite का इस्तेमाल करके पेमेंट करोगे तो यह ट्रांसक्शन आपकी बैंक पासबुक एंट्री में शो नहीं होगा इससे आपकी पासबुक भी क्लीन रहेगी, हाँ बैंक अकाउंट से जितना पैसा आपने ऐड किया हैं UPI Lite में यह ट्रांसक्शन आपके पासबुक एंट्री में शो होगा, एंड एक और बड़ा फायदा ये हैं की आपके बैंक का सर्वर डाउन होने पर भी आप UPI Lite से ट्रांसक्शन सक्सेसफुल कर सकते हो.