FLDTH और # का क्या मतलब होता हैं MP Board Marksheet में
नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ की एमपी बोर्ड 10वी और 12वी क्लास की मार्कशीट में FLDTH और # हैश (hash) लिखा रहता हैं तो इसका क्या मतलब होता हैं, जिस विषय (Subject) में FLDTH लिखा हैं, FLDTH का फुल फॉर्म “Failed in Theory” होता हैं, जिसका मतलब होता हैं की आप Theory में फ़ैल हो, क्युकी MP Board Class की मार्कशीट में Theory + Practical दोनों के मार्क्स जोड़ते हैं,
अगर आपने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों के एग्जाम दिए हैं और आप प्रैक्टिकल में पास हो और थ्योरी में फ़ैल हो तो आप फ़ैल माने जाओगे, और अगर आप थ्योरी में पास हो और प्रैक्टिकल में फ़ैल हो तो आप पास माने जाओगे, तो आपको किसी भी हाल में थ्योरी में पास होना जरुरी हैं,
ये भी पढ़े MP Board Class Result 2023 कैसे चेक करें
ये भी पढ़े मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक & आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से
चलिए अब बात करते हैं की मार्कशीट में हैश # का निशान होता हैं तो इसका क्या मतलब होता हैं?
तो जिस विषय (Subject) में सबसे कम नंबर मिलते हैं उसमे हैश लगा दिया जाता हैं और ये हैश केवल 10वी की मार्कशीट में देखने को मिलेगा, मतलब हैश वाले सब्जेक्ट के अंक ग्रैंड टोटल में नहीं जोड़ते,
For Example – 10वी क्लास में टोटल 6 सब्जेक्ट होते हैं और रिजल्ट बेस्ट फाइव पद्धति के आधार पर तैयार किया जाता हैं इन 6 सब्जेक्ट में से जिस भी सब्जेक्ट में सबसे कम नंबर आये हैं उसपे # लगा होगा और उसके अंक Grand Total में नहीं जोड़ा जायेगा, बाकि के बचे 5 सब्जेक्ट का ही Grand Total होता हैं,
चलिए बात करते हैं की मार्कशीट में SUPPL/SUPTH लिखा होता हैं तो इसका क्या मतलब होता हैं ?
SUPPL का फुल फॉर्म “Supplementary” होता हैं, तो आपकी मार्कशीट में जिस भी सब्जेक्ट में SUPPL लिखा हैं समझो उस सब्जेक्ट में supplementary आयी हैं, 10वी क्लास में 2 सब्जेक्ट में Supplementary आती हैं और 12वी क्लास में 1 सब्जेक्ट में Supplementary आती हैं,
अब हो सकता हैं की आपकी मार्कशीट में SUPTH लिखा हो तो इसका फुल फॉर्म होता हैं “Supplementary in Theory” मतलब आप इस सब्जेक्ट में थ्योरी में पास नहीं हुए हो, और बाकि सब्जेक्ट में आप पास हो, और इस सब्जेक्ट में आपकी सप्लीमेंट्री आयी हैं वो भी थ्योरी में क्युकी प्रैक्टिकल में तो सप्लीमेंट्री आती नहीं हैं,
वीडियो देखने के लिए Video Link