Redmi TV Installation Request Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों अगर आप कम कीमत पर रेडमी टीवी लेने की सोच रहे हैं तो समय समय पर अमेज़न पर ऑफर चलते रहते हैं जो की ऑफलाइन मार्केट से कम कीमत पर आपको मिल जायेगा, ये 32 इंच रेडमी टीवी मैंने Amazon Great Indian Festival में मात्र 10000/- दस हजार रूपए में खरीदी हैं, इसी टीवी का प्राइस मैंने ऑफलाइन शॉप पर पूछा था तो उन्होंने 16000/- सोलह हजार बताई थी, मतलब मुझे 6 हजार का फायदा हो गया, तो आप जब भी लेना ऑफर में ही लेना, अब आपके मन में यह सवाल होगा की ऑनलाइन रेडमी टीवी तो खरीद ली लेकिन Redmi TV Installation Request Kaise Kare? या फिर टीवी घर पर कितने दिन में डिलीवर होती हैं? टीवी के साथ फ्री क्या क्या मिलता हैं?

जब मैंने Amazon Great Indian Festival से लिया था तो 15 दिन में टीवी डिलीवर हुआ था, जब मैंने टीवी अनबॉक्स किया तो अंदर ये सब निकला : 1 LED TV, 2 Table Stand Base, 1 User Manual, 1 Remote Control, 4 screws, अब आपके मन में एक सवाल आएगा की Redmi TV के साथ wall mount free आता हैं के नहीं? तो इसका जवाब हैं वॉल माउंट फ्री नहीं आता,

Redmi TV Installation Request Kaise Kare 2023

जब भी आप रेडमी का टीवी लेते हो ऑनलाइन या ऑफलाइन तो टीवी को इंस्टॉलेशन के लिए इंजीनियर आता हैं और बॉक्स ओपन करता हैं और वारन्टी की जो भी प्रॉसेस होती हैं उसको कम्पलीट करता हैं, तो आज में आपको 2 तरीके बताने वाला हूँ जिसके मदद से आप इंजीनियर को घर पर बुला सकते हो,

1 तरीका ऑनलाइन आपको MI Service Manager इस साइट पर जाना होगा

रेडमी टीवी इंस्टॉलेशन के लिए इंजीनियर को घर पर कैसे बुलाये

इसके बाद On Door Installation & Repair / Video Assistance यहाँ पर क्लिक करके अपने टीवी का Serial Number या IMEI या Order ID डाल के Submit करे ये डिटेल्स आपको अपने Invoice में देखने को मिल जाएगी,

रेडमी टीवी इंस्टॉलेशन के लिए इंजीनियर को घर पर कैसे बुलाये

यह भी पढ़ें SBI बैंक में Aadhaar Link / Aadhaar Seeding कैसे करते हैं ? 2023

इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स डालनी पड़ेगी जैसे की आपने टीवी कहाँ से खरीदी हैं, (Purchased From)

Service Type में आपको Installation select करना हैं, इसके बाद Type Of Installation मतलब आप किस प्रकार का इंस्टॉलेशन कराना चाहते हो अगर आप Table Top सेलेक्ट करते हो तो ये फ्री रहता हैं आपको कोई पैसा नहीं लगेगा,

और अगर आप Wall Mount सेलेक्ट करते हो तो Wall Mount का चार्ज लगेगा, अब ये आपके ऊपर Depends करता हैं की आप कौन सा वॉल माउंट लगवाना चाहते हो, क्युकी अलग अलग टाइप के वॉल माउंट आते हैं, उसी के हिसाब से चार्ज लगता हैं,

रेडमी टीवी इंस्टॉलेशन के लिए इंजीनियर को घर पर कैसे बुलाये

मतलब टीवी इंस्टॉलेशन तो फ्री ही रहता हैं ओनली वॉल माउंट का पैसा लगता हैं जो वो इंजीनियर अपने साथ लेके आएगा,

इसके बाद अपना एड्रेस, पिन कोड, लैंडमार्क, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आई डी, सिटी, स्टेट, डालेंगे

इसके बाद date, time slot सेलेक्ट करेंगे मतलब किस डेट और टाइम को आप इंजीनियर को बुलाना चाहते हो अपने घर पर और आखिर में Submit पर क्लिक कर देना हैं तो आपकी टीवी इंस्टॉलेशन की रिक्वेस्ट हो जाएगी और आपको Token Number और Appointment date मिल जाएगी, तो ये तो रहा ऑनलाइन का तरीका अब में आपको कस्टमर केयर को कॉल करके भी इंस्टालेशन की अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हो,,

Redmi TV Installation Request Kaise Kare Customer Care Number 2023

सबसे पहले आपको 18001036286 पर कॉल करना हैं इसके बाद तकनिकी परेशानी और शिकायतों के लिए 4 दबा देना हैं और इस प्रकार से कस्टमर केयर से आपकी बात हो जाएगी सबसे पहले आपका नाम, एड्रेस पिन कोड सिटी नाम, टीवी का सीरियल नंबर पूछेगा तो आप उनको सब कुछ सही सही बता देना हैं, इसके बाद किस डेट का और किस टाइम का अपॉइंटमेंट बुक कराना हैं, आप उनको बता सकते हो जो भी डेट आपको सही लगती हो, एंड कस्टमर केयर वाला ये भी पूछेगा की टीवी इंस्टॉलेशन किस प्रकार का कराना चाहते हो Table Top वाला या Wall Mount वाला,

तो इन दोनों में से जो भी आपको सही लगे अपने हिसाब से बोल देना हैं और आपका सक्सेसफुल अपॉइंटमेंट बुक हो जायेगा और आपके इसी नंबर पर Xiaomi India की तरफ से एक WhatsApp मैसेज आएगा जिसमे Token नंबर और अप्पॉइंरमेंट की डेट, टाइमिंग रहेगी,  redmi tv installation request kaise kare customer care number

अगर आपने वॉल माउंट वाला इंस्टालेशन सेलेक्ट किया हैं तो जब भी इंजीनियर आपके घर आएगा तो साथ में वॉल माउंट भी लाएगा और उसका चार्ज लेगा,

रेडमी टीवी इंस्टालेशन के लिए इंजीनियर कितने दिन में आता हैं?

तो जिस Date को आपने सेलेक्ट किया होगा उसी Date को आता हैं एंड आने से पहले आपको कॉल जरूर करेगा एड्रेस पूछने के लिए, और टीवी का बिल भी पूछेगा इसके बाद कम्पलीट सक्सेसफुल टीवी इंस्टालेशन करेगा और जो भी warranty की प्रोसेस होगी उसको भी करेगा ऑनलाइन,

 

 

 

Leave a Comment

Share via
Copy link