नमस्कार दोस्तों आजकल पैन कार्ड बहुत ही जरुरी आई डी बन चूका हैं अगर आपको बैंक अकाउंट ओपन करना हैं तो, पैन कार्ड आप खुद अपने मोबाइल से ऑनलाइन बना सकते हो और अगर आपको बनाना नहीं आता तो आप किसी ऑनलाइन शॉप में जाके भी बनवा सकते हैं, अगर आप शॉप से पैन कार्ड बनवाते हो तो आपको 200 से 300 रूपए देने पड़ सकते हैं और अगर आप खुद अपने मोबाइल से ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो पैन कार्ड 107/- रूपए में बन जायेगा, अब आपके मन में एक सवाल आएगा की हमने पैन कार्ड तो बना लिया हैं पर घर में pan card kitne din me aata hain? चलिए पहले बात करते हैं की मोबाइल से पैन कार्ड अप्लाई कैसे करते हैं स्टेप बी स्टेप
NSDL से New पैन कार्ड कैसे बनाये ?
सबसे पहले आपको NSDL की साइट पर जाना होगा
Application Type में New PAN – Indian Citizen (Form 49A) को सेलेक्ट करना हैं, Category में INDIVIDUAL सेलेक्ट करना हैं, अब आप अपने पैन कार्ड में क्या डिटेल्स रखना चाहते हैं यहाँ पर सही तरीके से Fill करेंगेTitle में Shri, Smt, या Kumari आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करेंगे, इसके बाद First Name, Middle Name, और Last Name / Surname, Fill करेंगे अगर आपका केवल सिंगल नाम हैं तब आप Last Name में फील करेंगे, इसके बाद अपनी Date of Birth, Email ID, और Mobile Number फील करेंगे, Box में टिक करके और Captcha Code फील करके Submit पर क्लिक करेंगे,
यह भी पढ़े SBI बैंक में Aadhaar Link / Aadhaar Seeding कैसे करते हैं ?
आपका Token Number Generate हो जायेगा इसको कहीं सेव करले फिर Continue with PAN Application Form पर क्लिक करे,
इसके बाद 3 option मिलेंगे
- Submit digitally through e-KYC & e-Sign (Paperless)
- Submit scanned image through e-Sign
- Forward application documents physically,
अगर आप 1st option से अप्लाई करते हैं तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट न तो किसी को भेजने की जरुरत हैं और न ही अपलोड करने की जरुरत हैं ओनली आधार कार्ड नंबर से आपका पैन कार्ड बन जायेगा बस आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। 2nd option से अप्लाई करते हो तो आप अपने पैन कार्ड मन पसंद फोटो सिग्नेचर रख सकते हो, इसमें आपको अपनी फोटो सिग्नेचर एंड आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल अपलोड करनी पड़ती हैं, और आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक भी होना चाहिए। 3rd option से अप्लाई करते हो तो आपको सभी डाक्यूमेंट्स तैयार करके इनके ऑफिस भेजना पड़ेगा By पोस्ट, इसके बाद फिजिकली पैन कार्ड चाहिए तो YES पर टिक करेंगे और अगर फिजिकली नहीं चाहिए तो NO पर टिक करेंगे इससे केवल आपकी ईमेल पर पैन कार्ड की PDF File आएगी,
इसके बाद आधार कार्ड के लास्ट के फोर डिजिट डालेंगे, Name as per Aadhaar आधार कार्ड में जैसा नाम है वही डालेंगे नीचे आपकी सभी डिटेल्स दिखाई देगी अपना Gender सेलेक्ट करके, इसके बाद अपने फादर का फर्स्ट नाम मिडिल नाम एंड सरनाम डालके Next पर क्लिक करेंगे
इसके बाद आपकी Income कहा से होती हैं उसको सेलेक्ट करेंगे इसके बाद एड्रेस Residence या Office इसके बाद पूरा एड्रेस फील करेंगे जैसा आपके एड्रेस प्रूफ में हैं,
इसके बाद Country कोड में India (91) और अपना मोबाइल नंबर डालके Next.
इसके बाद Area Code, AO Type, Range Code, AO Number सेलेक्ट करके Next.
अब आपको यहाँ Proof of identity, Proof of address, Proof of date of birth में क्या डाक्यूमेंट्स लगा रहे हो उसको सेलेक्ट करेंगे Himself/Herself. अपने प्लेस का नाम डालके इसके बाद आपको अपनी फोटो सिग्नेचर और डाक्यूमेंट्स अपलोड करके Submit पर क्लिक करेंगे
इसके बाद आधार कार्ड के फर्स्ट 8 डिजिट डालके इसके बाद अपनी पूरी डिटेल्स चेक करके अगर सब कुछ सही है तब Proceed पर क्लिक करेंगे
इसके बाद पेमेंट मोड सेलेक्ट करेंगे i agree पर टिक करके proceed to payment पर क्लिक करेंगे इसके बड्ड Pay Confirm अब आपको 107/- रूपए का पेमेंट करना हैं Continue इसके बाद बॉक्स में टिक करके Authenticate, इसके बाद आपको आधार OTP डालके Submit करेंगे, इसके बाद Contineu with eSign पर क्लिक करेंगे अपना आधार नंबर डालके sent OTP पर क्लिक करेंगे OTP डालके वेरीफाई करेंगे इसके बाद आपका पैन कार्ड सक्सेसफुल बन जायेगा और आपको Acknowledgement नंबर मिल जायेगा,
Pan Card Kitne Din Me Aata Hain?
पैन कार्ड तो अप्लाई कर दिया है पर सभी लोग यही सोचते हैं की पैन कार्ड कितने दिन में आएगा घर पर? तो में आपको बता दू की पैन कार्ड बनने में एक सप्ताह लगता हैं अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही हुए तो इसके बाद स्पीड पोस्ट से भेजा जाता हैं, जो की घर तक पहुंचने में 6 से 10 दिन तक लग सकते हैं ये इस पर भी निर्भर करता हैं की आपका एड्रेस विलेज में हैं या सिटी में, तो आपका पैन कार्ड अप्लाई से लेकर घर तक पहुंचने में टोटल 15 से 20 दिन लग सकते हैं,
Pan Card Track Kaise Kare?
जब आपका पैन कार्ड सक्सेसफुल अप्लाई हो जाता हैं तो आपको acknowledgment नंबर मिलता हैं, ताकि आप Track your PAN/TAN Application Status पेज पर जाके स्टेटस चेक कर सको की आपका पैन कार्ड बना है या नहीं
अगर बन गया होगा तो आपको वही पर एयर बिल नंबर मिल जायेगा ताकि आप कोरियर की साइट पर ट्रैक कर सको इसमें यह पता चल जायेगा की पैन कार्ड किस दिन पहुंचने वाला हैं, और जब भी डिलीवरी बॉय पैन कार्ड देने आएगा तो आपको कॉल जरूर करेगा एड्रेस पूछने के लिए, इससे पैन कार्ड return जाने का चांस काम रहता हैं,