HOF Based Address Update in Aadhaar Card 2023
नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ की अपने परिवार के किसी भी सदस्य के आधार कार्ड में जो एड्रेस हैं वही एड्रेस मेरे आधार कार्ड में कैसे आएगा ?
सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in पर आना होगा और अपने आधार नंबर से Login करना होगा, इसके बाद Address Update वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
यह भी पढ़े किसी का भी आधार नंबर कैसे पता करे नाम से
इसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे 1st Update Aadhaar Online और 2nd Head Of Family (HOF) based Address Update, तो आपको HOF वाला ऑप्शन सेलेक्ट कर के क्लिक करेंगे,
इसके बाद आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे होगा यहाँ पर डिटेल्स से बताया गया हैं How it Works ? आप रीड कर सकते हो, इसके बाद Next पर क्लिक करेंगे, अब आपके आधार कार्ड में जो भी current address होगा वो दिखाई देगा,
अब आपको नीचे HOF का आधार नंबर फील करना पड़ेगा साथ ही HOF के साथ आपका क्या Relation हैं जैसे की Father, Mother, Husband, Wife, Guardian, या Other उसको सेलेक्ट करेंगे, और इनमे से एक प्रूफ सेलेक्ट करके अपलोड करेंगे, इसके बाद Next
अब आपको यहाँ 50/- रूपए का पेमेंट करना पड़ेगा पेमेंट सक्सेसफुल करते ही Acknowledgement slip डाउनलोड करेंगे जिसमे SRN Number होता है,
इसके बाद होम पेज पर आके HOF के आधार नंबर से Login होना हैं और My Head of Family (HOF) Requests पर क्लिक करेंगे, इसके बाद SRN Number डालकर Accept करेंगे
इसके बाद डिस्प्ले पर इस प्रकार से दिखाई देगा You have Accepted the request as a Head of Family for sharing your address. और लगभग 1 हप्ते के अंदर आपके आधार कार्ड में सक्सेसफुल एड्रेस अपडेट हो जायेगा,
वीडियो देखने के लिए Video Link