मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या हैं?

नमस्कार दोस्तों मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या हैं?, Ladli Bahna Yojna Kya Hain?, और इसके क्या फायदे हैं ?, तो देखिये दोस्तों मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की योजना हैं, इस योजना का फायदा महिलाओ और बहनो को मिलेगा, आप इसे Best Women Scheme in Madhya Pradesh भी बोल सकते हैं, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुवात रविवार 5 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश में हुयी हैं, इस योजना को मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च  किया हैं,

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या हैं?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य : महिलाओ को आर्थिक मदद करना तथा मध्य प्रदेश में महिलाओं का आत्मनिर्भरता (self reliance) और उनके अश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के स्तर में सतत सुधार को बनाए रखने, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने और परिवार के स्तर पर निर्णय लिए जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है, लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये (1000/-) उनके बैंक आकउंट में मिलेंगे,

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने कितना पैसा मिल सकता हैं?

लाड़ली बहना योजना के तहत मध्यप्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये (1000/-) उनके बैंक आकउंट में मिलेंगे,और इस राशि को समय के साथ बढ़या भी जायेगा शुरुवात में 1000/- इसके बाद 1250/- फिर 1500/- फिर 1750/- फिर 2000/- फिर 2250/- फिर 2500/- फिर 2750/- और आखिर में 3000/- रूपए तक हर महीने मिलेंगे,

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता (Eligibility) कौन हैं ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना और उम्र 23 साल पूर्ण हो और 60 साल से कम हो, अब इसमें थोड़ा सा बदलाव किया गया है अब महिला की उम्र 21 साल पूर्ण हो और 60 साल से कम हो,

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" में अब 21 वर्ष उम्र की बहनें भी होंगी पात्र

  • विवाहित महिलाओं के अलावा विधवा, तलाक शुदा एवं परित्यक्ता (Derelict) महिला भी योजना के लिए पात्र होगी,
  • मेरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख (ढाई लाख) से कम होनी चाहिए।
  • में खुद या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य करदाता (Taxpayer) नहीं होना चाहिए।
  • में खुद या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र / राज्य सरकार के शासकीय विभाग / मंडल / उपक्रम / स्थानीय निकाय में नियमित / संविदा कर्मी के रूप में नियोजित नहीं हैं अथवा सेवानिवृत्ति के पश्चात् पेंशन प्राप्त नहीं कर रहा हो,
  • मेरे खुद या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के नाम 4 पहिया वाहन अथवा टैक्टर नहीं  होना चाहिए। ये पहले था अभी टैक्टर होने पर भी आप पात्र हो,
  • मेरे परिवार के पास सम्लित रूप से 5 एकड़ से ज्यादा भूमि नहीं होना चाहिए।
  • मुझे भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी भी योजना में 1000/- एक हजार रूपए  या इससे ज्यादा नहीं मिल रहा हो.
  • में खुद या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य निर्वाचित या मनोनीत जनप्रतिनिधि (पंचायत के वार्ड पंच या उपसरपंच को छोड़कर) नहीं होना चाहिए।
  • में खुद या मेरे परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार / राज्य सरकार द्वारा चयनित / मनोनीत / बोर्ड / निगम / मंडल / उपक्रम के अध्यक्ष / संचालक / सदस्य नहीं होना चाहिए।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना क्या हैं ? 2023, MP Ladli Bahna Yojna Kya Hain ?

Registration कहाँ पर होगा या किस प्रकार होगा ? फॉर्म भरके कहाँ पर जमा करना होगा ?

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पंजीकरण (Registration) – ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर योजना के आवेदन-पत्र 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे. 31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी और 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। और आपको फॉर्म भी यही से मिल जायेगा या फिर आप यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड फॉर्म PDF Ladli Behna Yojana Form

लाड़ली बहना योजना का फॉर्म किस प्रकार भरते हैं?

लाड़ली बहना योजना का फॉर्म किस प्रकार भरते हैं

आप मेरा ये वीडियो देख सकते हैं Video Link 

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए बैंक अकाउंट होना जरुरी हैं ?

हाँ, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का पैसा पाने के लिए खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। बैंक अकाउंट में DBT Enable होना चाहिए, और आपकी समग्र आई डी में आधार कार्ड लिंक होना चाहिए, बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक हैं या नहीं चेक करने के लिए आप मेरा ये वीडियो देख सकते हो Video Link जिनके बैंक अकाउंट में DBT Enable नहीं हैं मतलब आधार कार्ड से पैसा नहीं निकल रहा हैं वे लोग अपनी बैंक जाके फॉर्म भरके ये काम कराये तभी लाड़ली बहना योजना का फायदा मिलेगा।

लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक कैसे करे?

लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक कैसे करे, Ladli Bahna Yojna Ka Status Check Kaise Kare, अगर आपका  भी लाड़ली बहना योजना में आवेदन सक्सेसफुल हो चुका हैं और आपको आवेदन क्रमांक मिल चुका हैं, पर पावती नहीं मिली, तो आज में आपको बताऊंगा की अपने मोबाइल से ऑनलाइन स्टेटस चेक और  पावती डाउनलोड कैसे करे  लाड़ली बहना योजना की? सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट पर आना होगा फिर इसके बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करे

लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक कैसे करे

 

या फिर आप इस Link Ladli Bahna Yojna Ka Status Check Kaise Kare पर भी क्लिक करके जा सकते हो, यहाँ पर अपना आवेदन क्रमांक या अपनी समग्र ID नंबर डाले और ये कैप्चा डालके खोजे पर क्लिक करे, आप देख सकते हो की यहाँ पर आवेदिका की पूरी डिटेल्स दिखाई देगी साथ ही आवेदन की स्थिति हाँ भी दिखाई देगी और आखिर में आपको पावती लिखा दिखाई देगा उसके नीचे View लिखा होगा उसपे क्लिक करके आप अपनी पावती देख सकते हैं. और डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं इस पावती में आवेदिका की पूरी डिटेल्स होगी साथ ही फोटो और QR कोड देखने को मिल जाता हैं.Ladli Bahna Yojna Ka Status Check Kaise Kare

लाड़ली बहना योजना का स्टेटस चेक कैसे करे और पावती डाउनलोड कैसे करे ऑनलाइन वीडियो

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से?

आज में आपको बताने वाला हूँ की अगर आप अपने मोबाइल से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक करना चाहते हो और आवेदन की पावती डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले अपने मोबाइल  में मोज़िला ब्राउज़र (MOZILLA BROWSER) डाउनलोड करना पड़ेगा फिर गूगल में सर्च करे Ladli Behan Yojana, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना साइट पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति पर क्लिक करे या फिर आप डायरेक्ट इस Link पर क्लिक करके भी जा सकते हैं, ऑनलाइन पंजीयन क्र. / सदस्य समग्र क्र.और कैप्चा डाल के खोजे पर क्लिक करे, इसके बाद आवेदिका का स्टेटस देखने को मिल जायेगा पर पावती डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखाई नहीं देखा,मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक & आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से?

इसके लिए आपको Desktop site on करके RESENT DATA पर क्लिक करे, इसके बाद आपको ब्राउज़र सेटिंग में जाके Accessibility पर क्लिक करे फिर Font Size को एकदम काम कर दे

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक & आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक & आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से?

और बैक आ जाये फिर आप स्क्रीन को ज़ूम इन ज़ूम आउट करोगे तो आवेदन की पावती के सारे ऑप्शन दिखाई देने लगेंगे और आखिर में आपको पावती के नीचे View पर क्लिक करके अपनी पावती डाउनलोड करें,

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक & आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का स्टेटस चेक & आवेदन की पावती डाउनलोड कैसे करे मोबाइल से?

इस वीडियो में पूरा प्रॉसेस करके बताया हैं

Leave a Comment

Share via
Copy link