नमस्कार दोस्तों रक्षा बंधन का त्योहार आने वाला हैं और हर बहिन अपने भाई को राखी बांधना चाहती हैं, लेकिन कभी कभी दोनों में दूरिया होने की वजह से राखी नहीं बांध पाती, तो ऐसे में सबसे बढ़िया तरीका हैं की पोस्ट ऑफिस से राखी भेजना, तो आज में आपको बताने वाला हूँ की पोस्ट ऑफिस से राखी कैसे भेजे? और इसमें खर्चा कितना आयेगा?
पोस्ट ऑफिस से राखी कैसे भेजे 2023
राखी भेजने के लिए सबसे पहले पोस्ट ऑफिस से या स्टेशनरी से लिफाफा (Envelope) खरीदना हैं जो की 10/- रूपए में मिल जायेगा, लिफाफा में एड्रेस किस प्रकार से भरना चाहिए वो भी बता देता हूँ, सबसे पहले ऊपर To लिखेंगे और आप जिसको राखी भेज रहे हो उसका पूरा नाम, एड्रेस, सिटी नाम, स्टेट, और पिन कोड नंबर, एंड उसका मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर लिखने से ये फायदा हैं की अगर पोस्टमेन को एड्रेस नहीं मिलता तो वो इसी नंबर पर कॉल कर लेगा,
ये भी पढ़े- सहारा इंडिया FD का रिफंड क्लेम कैसे करें ऑनलाइन 2023
एंड दूसरी साइड पर From लिखेंगे और जो राखी भेज रहा हैं उसका नाम, एंड पूरा एड्रेस लिखेंगे,
इसके बाद लिफाफा के अंदर राखी डालेंगे और पैक कर देंगे, इसके बाद पोस्ट ऑफिस जायेंगे और बोलेंगे की मुझे इस पार्सल को स्पीड पोस्ट करना हैं जिसका चार्ज 40 से 50 रुपए होगा, (ये भी निर्भर करता हैं की पार्सल का साइज कितना बड़ा हैं और कितना वजन का हैं) इसके बाद आपको पार्सल की रशीद देगा जिसपे ट्रैकिंग नंबर होगा और इसी नंबर से आप अपने पार्सल को ट्रैक कर पाओगे की अभी कहाँ पंहुचा हैं या फिर मेरे भाई को राखी recevied हुई हैं या नहीं,
राखी पहुंचने में कितने दिन लगते हैं ?
अब आपके मन में एक सवाल आएगा की मैंने पोस्ट ऑफिस से राखी भेज तो दिया हैं पर राखी पहुंचने में कितने दिन लगते हैं ? तो में आपको बता दू की नॉर्मली 5 से 7 दिन लगते हैं, पर ये भी निर्भर करता हैं की आपने राखी कितनी दूर भेजा हैं, जितना ज्यादा दुरी होगी उतना ज्यादा टाइम लग सकता हैं, तो स्पीड पोस्ट से राखी भेजने के बाद ट्रैक जरूर करते रहे,
तो अब मैं आपको बताने वाला हूँ की अगर आप बिना खर्चा के या फिर एकदम कम खर्चा में राखी कैसे भेज सकते हो ? लेकिन इस तरह से राखी भेजने पर आपकी राखी मिलेगी या नहीं मिलेगी आपके भाई को इसकी में कोई गारंटी नहीं लेता, क्युकी ये काम फ्री वाला हैं,
फ्री में राखी कैसे भेजे पोस्ट ऑफिस से 2023
सबसे पहले आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना हैं और राखी स्पेशल लिफाफा ले के आना हैं ये आपको 10/- रूपए में मिल जायेगा, अगर आप राखी फ्री में भेजना चाहते हो तो लिफाफा में 2 टिकट चिपकाना पड़ेगा जो की पोस्ट ऑफिस में ही मिल जाएगी 5/- रूपए की, इसके बाद सामने की साइड (FRONT SIDE) में TO लिखेंगे इसके बाद अपनी भाई का पूरा नाम एंड एड्रेस और साथ में भाई का मोबाइल नंबर भी लिख देंगे,
इसके बाद पीछे की साइड (BACK SIDE) FROM लिखेंगे इसके बाद अपना नाम एड्रेस एंड मोबाइल नंबर,
इसके बाद लिफाफा के अंदर राखी डाल के बंद कर देंगे और पोस्ट ऑफिस मैं जाके दे देना हैं लेकिन आपको कोई भी रशीद नहीं मिलेगी और आपकी राखी रक्षा बंधन से पहले पहुंच जाएगी बिना किसी चार्ज के,
और अगर आप राखी स्पीड पोस्ट से भेजते हो तो इसमें चार्ज लगता हैं ये भी निर्भर करता हैं की पार्सल कितना बड़ा हैं और उसका वजन कितना हैं एंड कितनी दुरी में भेजना हैं, इसमें आपको रशीद भी मिलती हैं जिसमे ट्रैकिंग नंबर होता हैं ताकि आप अपनी राखी ट्रैक कर सको की कहाँ तक पहुंची हैं, अगर आप राखी स्पेशल लिफाफा को स्पीड पोस्ट करते हो तो फिर टिकट चिपकाने की कोई जरुरत नहीं हैं,