किसी भी एड्रेस पर PVC आधार कार्ड कैसे मंगाए 2023
नमस्कार दोस्तों अगर आपके आधार कार्ड में अभी भी गाँव का एड्रेस हैं और आप किसी दूसरे शहर में काम करते हो और आप चाहते हो की मेरे पास भी PVC आधार कार्ड हो तो आज में आपको 2 तरीके बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी PVC आधार कार्ड इस्तेमाल कर पाओगे,
ये भी पढ़े HOF Based Address Update in Aadhaar Card 2023
1 तरीका – Currently अभी आप जहा रहते हो या जिसके भी मकान में किराये से रहते हो तो सबसे पहले आपको Room Rental Agreement बनवा लेना हैं और इसी एग्रीमेंट से अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कर लेना हैं, और जब सक्सेसफुल एड्रेस चेंज हो जाये तब PVC आधार कार्ड के लिए आर्डर कर देना हैं, PVC आधार कार्ड आर्डर करने का खर्चा 50 रूपए आएगा और करीब 15 दिन के अंदर स्पीड पोस्ट से आ जायेगा।
2 तरीका – ये तरीका उनके लिए हैं जो अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज नहीं करवाना चाहते और PVC आधार कार्ड अपने पास चाहते हैं, तो हम यहाँ मानके चलते हैं की आपके आधार कार्ड में अभी भी गांव का एड्रेस हैं तो आपको ऑनलाइन PVC आधार कार्ड के लिए आर्डर कर देना हैं तो आपका आधार कार्ड गांव के एड्रेस में आ जायेगा और आपके फॅमिली मेंबर रिसीव कर लेंगे फिर उनसे बोलिये की एक न्यू लिफाफा में PVC आधार कार्ड को पैक करके मेरे एड्रेस में स्पीड पोस्ट के through sent कर दीजिये इसका खर्चा 40 से 50 रूपए आएगा और इस प्रकार बिना एड्रेस चेंज किये आपको PVC आधार कार्ड मिल जायेगा।
वीडियो देखने के लिए Video Link