एसबीआई बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें 2023

अगर आपने SBI बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कराया हैं, चाहे आपने ऑनलाइन किया हो या SBI ब्रांच जा के आपका अकाउंट तो ओपन हो गया जिसमे आपने आधार कार्ड और पैन कार्ड दिया होगा, या फिर कोई और डॉक्यूमेंट दिया होगा, लेकिन जब भी आप CSP Center या किसी Shop या Cyber Cafe से पैसा निकालते हो आधार नंबर से Thumbs लगाके तो ऐसे में आपका आधार कार्ड NPCI से लिंक या मैपिंग होना जरुरी हैं तभी पैसा निकलेगा वार्ना नहीं निकलेगा, तो आपके मन यह सवाल जरूर होगा की आखिर एसबीआई बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें 2023?

तो सबसे पहले आधार सीडिंग फॉर्म भरना पड़ेगा यह फॉर्म आपको अपने बैंक से मिल जायेगा या फिर आप यहाँ से भी डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हो,

Aadhaar Seeding Form PDF

आधार सीडिंग फॉर्म कैसे भरते हैं ?
निचे फॉर्म भरके exaple बताया हैं

aadhaar seeding form kaise bharte hai
aadhaar seeding form kaise bharte hai

 

एसबीआई बैंक में आधार कार्ड लिंक कैसे करें 2023?

मेरा SBI बैंक में किस प्रकार से हुआ था निचे डिटेल्स से बताया हैं,

लिंक कराने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं की Goverment जब कोई स्किम का पैसा भेजती हैं DBT (Direct Benefit Transfer) के द्वारा तो वह पैसा डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में आता हैं, इस प्रोसेस को आधार सीडिंग कहते हैं, अब बात करते हैं अगर आप भी अपने बैंक में आधार सीडिंग करना चाहते हैं तो कुछ बैंक ऑनलाइन फेसेलिटी देते हैं, अगर हम SBI बैंक की बात करे तो इसमें अभी तक ऑनलाइन नहीं कर सकते शायद भविष्य में आ जाये,

अब में आपको बताता हूँ की मैंने किस प्रकार से कराया था सबसे पहले में अपनी SBI होम ब्रांच गया और उनको बोला की मेरा आधार कार्ड से पैसा नहीं निकल रहा हैं, तो उन्होंने मेरा आधार कार्ड की झेरोक्ष कॉपी मांगी और बोला की इसमें निचे साइड बैंक अकाउंट नंबर और रजिस्टर मोबाइल लिख दे और signature कर करके मुझे दे,

SBI बैंक में Aadhaar Link / Aadhaar Seeding कैसे करते हैं

Read also पासपोर्ट के लिए कौन सा आधार कार्ड सही रहेगा

इसके बाद उन्होंने मेरा thumbs impression लिया और मेरा ekyc फॉर्म प्रिंट किया  जिसमे मेरी बैंक डिटेल्स थी, इसके बाद मैंने इसमें भी एक signature किया और “आधार कार्ड की झेरोक्ष कॉपी और ekyc फॉर्म” बैंक मैनेजर को दिया और उन्होंने अपने सिस्टम में मेरा आधार सीडिंग सक्सेसफुल कर दिया,

SBI बैंक में Aadhaar Link / Aadhaar Seeding कैसे करते हैं

तो फाइनली कहने का मतलब ये हैं की बैंक में आधार सीडिंग के लिए आपके आधार कार्ड की झेरोक्ष कॉपी और kyc फॉर्म लगेगा,,

 

SBI बैंक में Aadhaar Link / Aadhaar Seeding होने में कितने दिन लगते हैं ?

तो दोस्तों जब मैंने कराया था जैसे ही मैंने अपने डाक्यूमेंट्स मैनेजर को दिया तो उन्होंने तुरंत कर दिया और मेरे मोबाइल में मैसेज भी आ गया था, इसके बाद में अपने घर आ गया और आधार कार्ड और फिंगर प्रिंट डिवाइस में  thumb impression से बैलेंस चेक किया तो मेरा काम हो गया,

SBI बैंक में Aadhaar Link / Aadhaar Seeding होने में कितने दिन लगते हैंअब हो सकता हैं की आपको 24 घंटे या 2 से 3 वर्किंग डे लग सकते हैं, अगर आपका इतने दिन के अंदर नहीं हो पा रहा हैं तो एक बार अपने बैंक जाके संपर्क करें,,

 

अब बात करते हैं की आप किस प्रकार से चेक कर सकते हो की आपका आधार कार्ड सीडिंग हैं बैंक के साथ या नहीं हैं ?

तो सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा UIDAI LINK

Check Aadhaar Bank Seeding Status

सबसे पहले अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड डाले और Sent OTP पर क्लिक करे जैसा निचे फोटो में बताया गया हैं

Check Aadhaar Bank Seeding Status

फिर आपके आधार कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उसपे OTP आया होगा  OTP को डाल के Submit पर क्लिक करे

Check Aadhaar Bank Seeding Status

अगर आपका आधार कार्ड सीडिंग होगा बैंक के साथ तो स्टेटस इस प्रकार से दिखाई देगा “Congratulation! Your Aadhaar – Bank Mapping has been done

Check Aadhaar Bank Seeding Status

और अगर सीडिंग नहीं होगा तो इस प्रकार से स्टेटस दिखाई देगा “Your Aadhaar is not linked to a bank

Check Aadhaar Bank Seeding Status

Leave a Comment

Share via
Copy link