एलपीजी गैस Mandatory Inspection क्या हैं 2023
नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाला हूँ की LPG Gas Mandatory Inspection क्या होता हैं और इसका चार्ज कितना लिया जाता हैं, तो देखिये दोस्तों चाहे आपके पास किसी भी कंपनी का गैस सिलिंडर हो हर 5 साल में 1 बार Mandatory Inspection करना जरुरी हैं, इसमें होता ये हैं की आपकी गैस एजेंसी से एक मैकेनिक आएगा, अब हो सकता हैं इसकी सुचना आपको एक दिन पहले आपके घर पर पेम्पलेट दे के भी कर सकते हैं, क्युकी मेरे घर एक दिन पहले पेम्पलेट आया था, इस पेम्पलेट में आपकी गैस एजेंसी का नाम और जो मैकेनिक Mandatory Inspection करते हैं उनकी फोटो, नाम, और मोबाइल नंबर प्रिंट रहता हैं जिससे ये पता चलता हैं की ये लोग जेनुअन (Genuine) हैं कोई फ्रॉड नहीं,
यह भी पढ़े HOF Based Address Update in Aadhaar Card 2023
इसके बाद मैकेनिक आपके घर आएगा सबसे पहले गैस बुक चेक करेगा तो आप उसको अपनी बुक बता सकते हैं, इसके बाद आपका गैस चूल्हा और पाइप चेक करेगा, अगर पाइप प्लास्टिक का हुआ या फिर expired पाइप हुआ तो उसको चेंज करेगा और नई पाइप लगाएगा 1.5 मीटर की जिसका चार्ज 190/- लेगा अलग से,
इसके बाद आपको 236/- की रसीद देगा Mandatory Inspection की, इस रसीद में आपके गैस चूल्हा से रेलेटेड सभी जानकारी होगी जैसे की आपका गैस चूल्हा कहाँ रखा हैं कैसा रखा हैं रेगुलेटर और गैस पाइप की expire डेट क्या हैं और भी बहुत कुछ,
LPG Gas Mandatory Inspection कराना जरुरी हैं क्या ?
गैस Mandatory Inspection कराना जरुरी हैं क्युकी 5 साल में केवल एक बार 236/- रूपए लग रहे हैं और आप विमा में कवर रहते हो अगर कल की लिए गैस सिलिंडर फटने की वजय से कोई दुर्घटना होती हैं तो आप जान माल की भरपाई के लिए उनको क्लेम कर सकते हो,
वीडियो देखना हैं तो Video Link